:: जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें: अनुपमा
:: जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें: अनुपमा फोटो- एलडीजीए-1 ग्रामीणों के साथ अनुपमा भगत. लोहरदगा. कांग्रेसी अनुपमा भगत, कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे, सचिव सूर्यकांत शुक्ला, सन्नी सिंह सिंकू, देबू चटर्जी, प्रभात भगत के नेतृत्व में लोहरदगा विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके […]
:: जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट दें: अनुपमा फोटो- एलडीजीए-1 ग्रामीणों के साथ अनुपमा भगत. लोहरदगा. कांग्रेसी अनुपमा भगत, कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार दुबे, सचिव सूर्यकांत शुक्ला, सन्नी सिंह सिंकू, देबू चटर्जी, प्रभात भगत के नेतृत्व में लोहरदगा विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर पतराटोली में कांग्रेस का प्रखंड स्तरीय चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया. अनुपमा भगत ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा करने व कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए विधानसभा में सुखदेव भगत को पहुंचना जरूरी है. भाजपा आदिवासियों, सदानों एवं अल्पसंख्यकों को विकास की मुख्य धारा से वंचित करना चाहती है. आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कमल किशोर भगत आंदोलनकारी नहीं बल्कि अपराधी हैं. आजसू सुप्रिमो ने अब तक लोहरदगा की जनता से ये बातें छुपा कर रखी थी. कहा कि आजसू सुप्रिमो को यह मालूम होना चाहिए कि बीस वर्षो तक अदालत में चली प्रक्रिया के उपरांत सजा सुनाई गयी है. ऐसे में आंदोलनकारी बताना आंदोलनकारी का अपमान है. प्रदेश कांग्रेस सचिव सूर्यकांत शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने लोहरदगा को जान-बूझ कर पीछे रखने का काम किया है. हर मुद्दे पर भाजपा राजनीति करती रही है. चार लाख आबादीवाले इस विधानसभा की जनता धरतीपुत्र को ही अपना नेता बना कर भाजपा सरकार की गरीब विरोधी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देगी. मौके पर बृजमोहन लकड़ा, माडू उरांव, अनिल उरांव, सुशील छेत्री, जितेंद्र उरांव, बुधवा उरांव, सुनिता उराइंन, करमी पहनाइंन, बुधइंन उरांव, राजू उरांव, बसंत उरांव, सावित्री देवी, शीला देवी आदि शामिल थे.