बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस

बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस सिमडेगा. गांधी मैदान में बजरंग दल के संयोजक उमेश प्रसाद के नेतृत्व में शौर्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज हिंदू समुदाय पर चौतरफा आक्रमण हो रहा है. जिससे संगठित होकर ही मुकाबला किया जा सकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:38 PM

बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस सिमडेगा. गांधी मैदान में बजरंग दल के संयोजक उमेश प्रसाद के नेतृत्व में शौर्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आज हिंदू समुदाय पर चौतरफा आक्रमण हो रहा है. जिससे संगठित होकर ही मुकाबला किया जा सकता है. युवा अपने रास्ते से भटकते नजर आ रहे हैं, जिन्हें अपने कर्तव्य का पालन करना होगा. कार्यक्रम के दौरान बीरबल महतो ने अभियान गीत प्रस्तुत किया. उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उमेश प्रसाद, आकाश सिंह, सुभाष अग्रवाल, नरसिंह पेठाई, जगदीश ठाकुर, बबलू अग्रवाल, निशु सागर, असगर साहू, जीतवाहन बड़ाइक, बीरबल महतो, अमरदीप नाग, रामजी प्रसाद, कार्तिक राम सन्यासी, रंथु बड़ाइक, शिवनाथ मेहर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version