:8:::: आजसू में शामिल हुए लोग

:8:::: आजसू में शामिल हुए लोगफोटो (4) कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल लोगों का स्वागत करती नीरू.कुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के कड़ाक एवं चीरी गांव में आजसू पार्टी का मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ. मिलन समाोरह में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर लगभग दो दर्जन ग्रामीण आजसू पार्टी में शामिल हुए. सभी को एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 7:38 PM

:8:::: आजसू में शामिल हुए लोगफोटो (4) कांग्रेस छोड़ आजसू में शामिल लोगों का स्वागत करती नीरू.कुड़ू (लोहरदगा). प्रखंड के कड़ाक एवं चीरी गांव में आजसू पार्टी का मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ. मिलन समाोरह में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर लगभग दो दर्जन ग्रामीण आजसू पार्टी में शामिल हुए. सभी को एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने माला पहना कर स्वागत किया. कांग्रेस पार्टी छोड़ आजसू में शामिल होनेवालों में सुधीर यादव, रौशन टोप्पो, मनोज कुजूर, कोसमस उरांव, मार्शल मिंज, सतीश कुजूर, गणेश सिंह, कृष्णा कुमार, मनोरंजन लोहरा, अनुपम कुजूर, संदीप टोप्पो समेत अन्य हैं. मौके पर नीरू शांति भगत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. सत्ता के लिए कांग्रेस पार्टी लालायित रहती है. जनता सब समझ चुकी है. लोहरदगा की जनता काफी जागरूक है. मौके पर परमेश्वर महतो समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version