नीरू को जितायें : रवद्रिं राय

नीरू को जितायें : रविंद्र राय फोटो- एलडीजीए-6 बैठक को संबोधित करते रविंद्र राय. एलडीजीए-7 उपस्थित कार्यकर्ता. लोहरदगा. अग्रसेन भवन में भाजयुमो की बैठक हुई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि राज्य में 14 वर्षों से अस्थिरता, भ्रष्टाचार, पिछड़ापन बना हुआ था, जिसे रघुवर की सरकार ने दूर किया. रवि प्रकाश टुन्ना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:26 PM

नीरू को जितायें : रविंद्र राय फोटो- एलडीजीए-6 बैठक को संबोधित करते रविंद्र राय. एलडीजीए-7 उपस्थित कार्यकर्ता. लोहरदगा. अग्रसेन भवन में भाजयुमो की बैठक हुई. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि राज्य में 14 वर्षों से अस्थिरता, भ्रष्टाचार, पिछड़ापन बना हुआ था, जिसे रघुवर की सरकार ने दूर किया. रवि प्रकाश टुन्ना ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को जिताना है और रघुवर सरकार के हाथों को मजबूत करना है. मौके पर दीपक प्रकाश, संजय सेठ, राकेश प्रसाद, सतीश सिन्हा, अनिल उरांव, लाल अविनाश, पशुपति नाथ शाहदेव, सूरज अग्रवाल, अभिषेक चौहान, सोनू कुमार, अमन कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version