एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ की बैठक
एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ की बैठक फोटो फाइल:6एसआइएम:12-बैठक में उपस्थित एएनएमसिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम कर्मचारी संघ जिला समिति की बैठक जोसिमा खाखा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ की मजबूती पर बल दिया गया. साथ ही किसी अन्य संघ के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी गयी. […]
एएनएम जीएनएम कर्मचारी संघ की बैठक फोटो फाइल:6एसआइएम:12-बैठक में उपस्थित एएनएमसिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम-जीएनएम कर्मचारी संघ जिला समिति की बैठक जोसिमा खाखा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ की मजबूती पर बल दिया गया. साथ ही किसी अन्य संघ के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी गयी. मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कराने का निर्णय लिया गया. बिरसा चौक रांची में संघ द्वारा 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा मांगों के समर्थन में 15 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में शशि सरिता कुजूर, इभा, प्रेम लता, सरोज, सीता मुनी, कनक लता, मनीषा, अनिमा, किरण, सुचिता, अनिमा, अनिता, निशि, कंचन, बसंती एक्का आदि उपस्थित थे.