तेली विकास मंच की बैठक

तेली विकास मंच की बैठक लोहरदगा. न्यू रोड हीरा कम्पलेक्स में तेली विकास मंच की बैठक रामानंद साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला संयोजक अरुण कुमार साहू उपस्थित थे. बैठक में लोहरदगा विधानसभा उप चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से सात सदस्यीय समाज के लोगों का चयन किया गया. जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

तेली विकास मंच की बैठक लोहरदगा. न्यू रोड हीरा कम्पलेक्स में तेली विकास मंच की बैठक रामानंद साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला संयोजक अरुण कुमार साहू उपस्थित थे. बैठक में लोहरदगा विधानसभा उप चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से सात सदस्यीय समाज के लोगों का चयन किया गया. जो पूरे विधानसभा में समाज के बीच जाकर उनकी राय जान कर जिला कमेटी को 12 दिसंबर तक सुपूर्द करेंगे. उसके बाद जिला कमेटी एवं प्रखंड टीम समाज के लोगों का चयन किया गया. जो पूरे विधानसभा में समाज के बीच जाकर उनकी राय जान कर जिला कमेटी को 12 दिसंबर तक सुपूर्द करेगी. उसके बाद जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी मिल कर समाज के लोगों के इच्छानुसार कमेटी निर्णय लेगी. इस उपचुनाव में तेली विकास मंच अपनी शक्ति का परिचय देगी और वैसे प्रत्याशी को वोट देगी जो तेली विकास एवं हित में अपना भागीदारी समाज के लोगों को देंगे. बैठक में विजय साहू, राजेंद्र साहू, हरि साहू, लखन साहू, विरेंद्र साहू, सुखु साहू, तुलसी साहू, प्रमेश्वर साहू, दिलीप साहू, बसंत साहू, छवि साहू, कृष्णा साहू, हरिचरण साहू, सरोज साहू, बसंत साहू, डोमन साहू, कालीचरण साहू, नागेश्वर साहू, हरख साहू, ब्रिजमोहन साहू, नीलिमा देवी, पदमा देवी, कुलेश्वरी देवी, अंजु देवी, मीरा देवी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version