लीड के साथ::: नक्सली डर से टावर का नर्मिाण रूका

लीड के साथ::: नक्सली डर से टावर का निर्माण रूका 7 गुम 7 गुम 8 में नक्सलियों द्वारा तोड़ा गया सोलर प्लेट व जलाया गया मशीन व प्लेटप्रतिनिधि, पालकोट(गुमला)पालकोट के घोर नक्सल प्रभावित डोम्बाबीरा गांव में भाकपा माओवादियों के उत्पात के बाद दहशत है. बीएसएनएल के टावर का निर्माण कार्य भी बंद हो गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

लीड के साथ::: नक्सली डर से टावर का निर्माण रूका 7 गुम 7 गुम 8 में नक्सलियों द्वारा तोड़ा गया सोलर प्लेट व जलाया गया मशीन व प्लेटप्रतिनिधि, पालकोट(गुमला)पालकोट के घोर नक्सल प्रभावित डोम्बाबीरा गांव में भाकपा माओवादियों के उत्पात के बाद दहशत है. बीएसएनएल के टावर का निर्माण कार्य भी बंद हो गया है. कर्मचारी भी डर से डोम्बाबीरा गांव जाने से कतराने लगे हैं. यहां तक कि नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को गांव उड़ाने की धमकी दिये जाने के बाद गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. जानकारी के अनुसार माओवादियों ने बीएसएनएल टावर व सोलर प्लेट बैठा रहे ठेकेदारों से लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने के बाद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस आगजनी में एक लाख 25 हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. जबकि नक्सलियों के इस उत्पात में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version