:::: पीएलएफआइ के गढ़ में घुसा टीपीसी

:::: पीएलएफआइ के गढ़ में घुसा टीपीसी पीएलएफआइ के खिलाफ पोस्टरबाजी कीपीएलएफआइ कमांडरों को चोर बताया 7 गुम 2 में पोस्टर पढ़ते ग्रामीण7 गुम 3 में टीपीसी द्वारा साटा गया पोस्टरप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में टीपीसी के उग्रवादी घुस गये हैं. कमांडर सुकरा सिंह के नेतृत्व में दस्ता है. यह इलाका पीएलएफआइ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:09 PM

:::: पीएलएफआइ के गढ़ में घुसा टीपीसी पीएलएफआइ के खिलाफ पोस्टरबाजी कीपीएलएफआइ कमांडरों को चोर बताया 7 गुम 2 में पोस्टर पढ़ते ग्रामीण7 गुम 3 में टीपीसी द्वारा साटा गया पोस्टरप्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में टीपीसी के उग्रवादी घुस गये हैं. कमांडर सुकरा सिंह के नेतृत्व में दस्ता है. यह इलाका पीएलएफआइ का गढ़ है. लेकिन टीपीसी ने इस इलाके में अपनी दबीश बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. पूर्वी क्षेत्र के केसीपारा गांव में प्रवेश के साथ ही टीपीसी के कमांडर सुकरा ने टैसेरा में पीएलएफआइ के खिलाफ पोस्टर साटा है. जिसमें सुकरा ने पीएलएफआइ के कमांडरों को चोर सदस्य बताया है. पोस्टर में लिखा है कि पीएलएफआइ के कमांडर कहे जानेवाले मिठू गोप, मनोज गोप, मुटकू सिंह व पारस नायक चोर हैं. ये लोग पीएलएफआइ को बदनाम कर रहे हैं. इन लोगों का तो सेंदरा कर देना चाहिए. सुकरा ने ग्रामीणों से अपील की है कि इन चोर सदस्यों को किसी भी गांव में खाने व रहने के लिए जगह नहीं दें. अगर गांव में घुसते हैं तो उनका सेंदरा कर दें. बीते दिनों कसीरा इलाके में ग्रामीणों के हाथों मारे गये उदय गोप को मिठू गोप का सहयोगी बताया है. सुकरा ने कहा कि मिठू इस क्षेत्र में बेकसूर लोगों को परेशान कर रहा है. लेकिन अब टीपीसी के आने के बाद मिठू व उसके चोर साथियों को चलने नहीं देंगे.

Next Article

Exit mobile version