::::: ग्रामीणों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे

::::: ग्रामीणों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे 7 गुम 18 में धरना देते माले के लोग.बसिया. राशन कार्ड की मांग करनेवाले गरीबों पर किये गये झूठे केस को वापस लेने और गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने सोमवार को बसिया अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:24 PM

::::: ग्रामीणों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे 7 गुम 18 में धरना देते माले के लोग.बसिया. राशन कार्ड की मांग करनेवाले गरीबों पर किये गये झूठे केस को वापस लेने और गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड देने की मांग को लेकर भाकपा माले ने सोमवार को बसिया अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर सचिव विजय सिंह ने कहा कि गरीब ग्रामीणों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राशन कार्ड की मांग करनेवाले गरीबों पर किया गया झूठा केस यदि 20 दिसंबर तक वापस नहीं लिया जाता है, तो 21 दिसंबर से भूख हड़ताल कर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. धरना-प्रदर्शन के बाद झारखंड सरकार के नाम एसडीओ को दो सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर बसंत कुमार, करमा उरांव, बालेश्वर सिंह, एतवा उरांव, नवीन सिंह, देवानंद उरांव, लेवनी बिलुंग, विराज महतो, सूरजमनी देवी, प्रभा बिलुंग, सुशीला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version