::::. मानदेय को लेकर कर्मियों का हंगामा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मी कम पैसा मिलने की शिकायत कीचौकीदारों ने कहा : तीन चरण में डयूटी किये, पर पैसा नहीं मिला7 गुम 9 में डीसी से मिलने पहुंचे चौकीदारप्रतिनिधि, गुमलाचुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों ने सोमवार को समाहरणालय में हंगामा किया. कम पैसा मिलने का विरोध करते हुए मानदेय लेने से इंकार कर दिया. चौकीदारों ने भी तीनों चरण के चुनाव ड्यूटी में फूटी कौड़ी नहीं मिलने की शिकायत की. कर्मियों के साथ चौकीदार भी डीसी दिनेशचंद्र मिश्रा से मिले और समस्या रखी. डीसी के समझाने के बाद लोग माने. चौकीदार रघु पासवान, संतोष सिंह, मुमताज अंसारी, रमेश केवट, रामलखन उरांव, श्याम कुमार सिंह, रामचंद्र बड़ाइक, दोमनिक बाड़ा व कार्तिक बाड़ा ने कहा : तीन चरण का चुनाव संपन्न हो गया. लेकिन अभी तक चुनाव ड्यूटी के नाम पर एक पैसा भी नहीं मिला. जबकि दूसरी ओर मतदानकर्मी व पुलिस जवानों को पैसा दिया गया है. पर चौकीदारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. चौकीदारों ने कहा कि तीनों चरण का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ है. इसमें चौकीदारों की भूमिका अहम है. लाठी के सहारे बूथ की सुरक्षा किये हैं. पर मानदेय देने में भेदभाव बरता जा रहा है. गुमला जिले में लगभग 500 चौकीदार है. जिन्हें चुनाव ड्यूटी का पैसा नहीं मिला है. इससे पहले चतुर्थ चरण के चुनाव ड्यूटी में लगाये गये मतदानकर्मी पैसा लेने समाहरणालय पहुंचे. कर्मियों ने पांच सौ रुपये बढ़ा कर मांगा. जब नहीं मिला तो हंगामा करने लगे. एक घंटे तक हंगामा हुआ. इसके बाद कर्मी डीसी से मिल कर समस्या रखी.
BREAKING NEWS
::::. मानदेय को लेकर कर्मियों का हंगामा
::::. मानदेय को लेकर कर्मियों का हंगामा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मी कम पैसा मिलने की शिकायत कीचौकीदारों ने कहा : तीन चरण में डयूटी किये, पर पैसा नहीं मिला7 गुम 9 में डीसी से मिलने पहुंचे चौकीदारप्रतिनिधि, गुमलाचुनाव ड्यूटी में लगाये गये कर्मियों ने सोमवार को समाहरणालय में हंगामा किया. कम पैसा मिलने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement