:::: ग्रामीणों ने किया एसडीओ कार्यालय का घेराव
:::: ग्रामीणों ने किया एसडीओ कार्यालय का घेराव 7 गुम 19 में एसडीओ से बात करती महिलाएंप्रतिनिधि, गुमलासदर प्रखंड के फसिया पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को राशन कार्ड वितरण करने आये पंचायत सेवक शैलेश राम को बैरंग वापस कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सेवक द्वारा पूरे पंचायत में मात्र 173 लोगों का […]
:::: ग्रामीणों ने किया एसडीओ कार्यालय का घेराव 7 गुम 19 में एसडीओ से बात करती महिलाएंप्रतिनिधि, गुमलासदर प्रखंड के फसिया पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को राशन कार्ड वितरण करने आये पंचायत सेवक शैलेश राम को बैरंग वापस कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सेवक द्वारा पूरे पंचायत में मात्र 173 लोगों का राशन कार्ड वितरण के लिए लाया गया था. जबकि पंचायत में 1300 से अधिक आबादी है. सभी गरीब हैं. लेकिन पंचायत सेवक द्वारा जितना कार्ड वितरण करने के लिए लाया गया था. उसमें आधे से अधिक कार्ड नौकरी पेशा व संपन्न परिवार के लोगों का था. इस निमित हमने राशन कार्ड वितरण का विरोध कर पंचायत सेवक को वापस भेज दिया. जब तक सभी लोगों का राशन कार्ड नहीं बनेगा, तब तक हम ग्रामीण वितरण नहीं होने देंगे. इसके बाद पंचायत के लोगों ने बैठक की. बैठक कर सभी ने डीसी दिनेशचंद्र मिश्र के कार्यालय का घेराव कर राशन कार्ड बनाने की मांग करने का निर्णय लिया. समाहरणालय परिसर स्थित डीसी कार्यालय का घेराव किया. साथ ही राशन कार्ड बनाने की मांग करते हुए नारेबाजी की. डीसी कार्यालय से ग्रामीणों को एसडीओ कार्यालय भेजा गया. जहां पर ग्रामीणाें ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद, डीलर की मिली भगत के कारण राशन कार्ड नहीं बना है, सर्वे गलत होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने ग्रामीणों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को अपने कार्यालय में बुलाकर मुलाकात कर समस्या सुनी. एसडीओ ने कहा कि यह स्थिति पूरे राज्य की है. राज्य सरकार के निर्देश पर ही कार्ड का वितरण किया जा रहा है. जिनका कार्ड बना है. आप उन्हें बंटने दें और जो संपन्न व नौकरी पेशा लोगों का कार्ड बना है, उसकी सूची मुझें दें. जांच कर उनका नाम हटाते हुए कार्ड को रद्द किया जायेगा. घेराव करनेवालों में कंचन लाल, ऋतु देवी, जगरानी देवी, पुष्पलता देवी, रेखा तिर्की, मंजू देवी, सीमा देवी, शांति देवी, मुनकी देवी, भोला पासवान, माया देवी, उर्मिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.