घर से बंदूक बरामद, अपराधी फरार

घर से बंदूक बरामद, अपराधी फरार डीएसपी कपिन्दर ने चलाया सर्च ऑपरेशन.प्रतिनिधि, गुमलागुमला डीएसपी कपिन्दर उरांव ने सोमवार को सिसई थाना के भुरसो पुरनाटोली में अपराधियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ में सिसई थाना की पुलिस थी. पुरनाटोली स्थित जयपाल उरांव, पिता झरी उरांव के घर से एक दो नाली का बंदूक मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:24 PM

घर से बंदूक बरामद, अपराधी फरार डीएसपी कपिन्दर ने चलाया सर्च ऑपरेशन.प्रतिनिधि, गुमलागुमला डीएसपी कपिन्दर उरांव ने सोमवार को सिसई थाना के भुरसो पुरनाटोली में अपराधियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ में सिसई थाना की पुलिस थी. पुरनाटोली स्थित जयपाल उरांव, पिता झरी उरांव के घर से एक दो नाली का बंदूक मिला है. बंदूक में वर्ष 2009 लिखा हुआ था. इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह बंदूक वर्ष 2009 में बना था. जब डीएसपी ने बंदूक बरामद किया, उस समय घर पर कोई नहीं थे. सिर्फ झरी की पत्नी थी. जबकि झरी व उसका बेटा जयपाल घर से फरार थे. डीएसपी ने जयपाल को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चलाया, लेकिन जयपाल नहीं पकड़ाया. डीएसपी ने बरामद बंदूक को सिसई थाने को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पुरनाटोली गांव के एक घर में हथियार रखा हुआ है. पंचायत चुनाव में उक्त हथियार का उपयोग होना है. इस सूचना पर एसपी भीमसेन टुटी के निर्देश पर डीएसपी कपिन्दर उरांव तुरंत पुलिस बल के साथ पुरनाटोली गांव पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि अगर जयपाल पकड़ाता तो कुछ सुराग मिलता. हथियार बरामद कर लिया गया है. यहां बता दें कि 12 दिसंबर को सिसई प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. इस चुनाव में क्षेत्र में सक्रिय कुछ अपराधियों द्वारा विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version