:3::: जेवीएम-एनडीए में है साठगांठ :अजय कुमार
:3::: जेवीएम-एनडीए में है साठगांठ :अजय कुमार फोटो- एलडीजीए-3, जानकारी देते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता. लोहरदगा. झारखंड को विशेष राज्य का दरजा देने के लिए आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने मानव श्रृंखला से लेकर क्या-क्या नहीं किया. लेकिन जब राज्य एवं केंद्र में उनकी सरकार बन गयी तो वे इस मुद्दे पर चुप्पी साध […]
:3::: जेवीएम-एनडीए में है साठगांठ :अजय कुमार फोटो- एलडीजीए-3, जानकारी देते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता. लोहरदगा. झारखंड को विशेष राज्य का दरजा देने के लिए आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने मानव श्रृंखला से लेकर क्या-क्या नहीं किया. लेकिन जब राज्य एवं केंद्र में उनकी सरकार बन गयी तो वे इस मुद्दे पर चुप्पी साध लिये. उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय कुमार ने लोहरदगा के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. भाजपा-आजसू जनता को ठगने में माहिर हैं. आजसू पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि लोहरदगा की जनता को साहेब नहीं, सेवक चाहिए. लेकिन लोहरदगा की जनता यह अच्छी तरह जानती है कि उन्हे अपराधी नहीं चाहिए. लोहरदगा में उपचुनाव की स्थिति कमल किशोर भगत के अपराध के कारण पैदा हुई है. सुदेश महतो को यदि लोहरदगा से इतना ही प्रेम था तो उन्होंने पीडब्ल्यूडी के आॅफिस को लोहरदगा से सिल्ली क्यों सिफ्ट करा दिया. अजय कुमार ने कहा कि लोहरदगा में आइटीआइ का बिल्डिंग सुखदेव भगत के प्रयास से बना. लेकिन उसके बाद विधायक रहे कमल किशोर भगत ने उसे शुरू भी नहीं करवा सके. डहरबाटी नहर के टेंडर का काम सुखदेव भगत के कार्यकाल में ही पूरा हो चुका था लेकिन अभी इस चुनाव के समय एलान किया जा रहा है कि डहरबाटी नहर का काम अब शुरु होगा. उन्होंने कहा कि सुखदेव भगत पढ़े लिखे और समझदार इंसान हैं. इस लोहरदगा की धरती के बेटा हैं. उन्हें आप जितायें. कहा कि सरकार ने राज्य को सूखा घोषित किया है, लेकिन अभी तक सर्वे का काम भी नहीं हुआ है और न तो केंद्र को रिपोर्ट ही भेजी गयी है. मुख्यमंत्री जनता को बरगला रहे हैं. लोगों का राशनकार्ड रद्द कर दिया गया और नया राशन कार्ड सिर्फ 20 प्रतिशत जनता को मिला. बजट की राशि सरकार खर्च नही कर पा रही है. कहा कि जेवीएम का एनडीए के साथ साठगांठ है और जेवीएम एनडीए के बी टीम के रूप में काम कर रही है. कांग्रेस के उम्मीदवार को नुकसान पहुंचाने के लिए बंधु तिर्की चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी का गुजरात मॉडल देश को बांटनेवाला मॉडल है. आजसू उम्मीदवार सेवा करना चाहती है तो नर्स का काम सेवा का बढ़िया अवसर है और वे मरीजों की सेवा करती रहें. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, राजेश गुप्ता, साबिर खान, मोहन दुबे, विजय जायसवाल, प्रदीप विश्वकर्मा सहित अन्य कांग्रेसी भी मौजूद थे.