विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभायें: एसडीपीओ
विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभायें: एसडीपीओ थाना प्रभारियों की बैठकफोटोफाइल:7एसआइएम:3-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व थाना प्रभारीसिमडेगा. एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. […]
विधि-व्यवस्था बनाये रखने में सक्रिय भूमिका निभायें: एसडीपीओ थाना प्रभारियों की बैठकफोटोफाइल:7एसआइएम:3-बैठक में उपस्थित एसडीपीओ व थाना प्रभारीसिमडेगा. एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक एसडीपीओ मो कौशर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ मो कौशर अली ने थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें. कहा कि गश्ती कार्य में तेजी लायें, ताकि ग्रामीणों का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़े. उन्होंने यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. आम जनता से कुशल व्यवहार करें तथा जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. बैठक में थाना प्रभारियों ने एक माह के अंदर घटित घटनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, ठेठइटांगर थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद, जलडेगा थाना प्रभारी मनोहर प्रसाद, सिमडेगा एसआइ युसूफ खान, ओड़गा ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य थाना व ओपी के प्रभारी उपस्थित थे.