::::: जनता का साथ मिला तो अधूरे कार्य पूरा करूंगी- नीरू शांति भगत

::::: जनता का साथ मिला तो अधूरे कार्य पूरा करूंगी- नीरू शांति भगतफोटो- एलडीजीए- 12 ग्रामीणों को संबोधित करती नीरू.एलडीजीए- 13 फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन करती नीरू.लेाहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, हसन अंसारी, नजरुल हसन हासमी ने कुडू, मन्हो, कुटमू, शहरी क्षेत्र के बरवाटोली, राजा बंगला, पतराटोली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:27 PM

::::: जनता का साथ मिला तो अधूरे कार्य पूरा करूंगी- नीरू शांति भगतफोटो- एलडीजीए- 12 ग्रामीणों को संबोधित करती नीरू.एलडीजीए- 13 फीता काट कर कार्यालय का उदघाटन करती नीरू.लेाहरदगा. एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा, हसन अंसारी, नजरुल हसन हासमी ने कुडू, मन्हो, कुटमू, शहरी क्षेत्र के बरवाटोली, राजा बंगला, पतराटोली, सदर प्रखंड क्षेत्र के करमटोली, ओयना, किस्को प्रखंड के नीचे बगडू, जामुन टोली, पतरातू, नवाटोली, महुआटोली आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से आजसू पार्टी को केला छाप में वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. कहा कि कमल किशोर भगत अपने कार्यकाल में कई पीसीसी सड़क का निर्माण, डीप बोरिंग, सरना स्थल की घेराबंदी, अखाड़ा निर्माण, झखरा कुंबा का निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किये. इसी तरह जनता मुझे साथ दे तो बाकी पड़े अधूरे कार्य को पूरा करूंगी. विकास सिंह मुंडा ने कहा कि नीरू एक कर्मठ प्रत्याशी है. ये जिले के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. किस्को प्रखंड कार्यालय में तमाड़ विधायक ने आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की एवं चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की. साथ ही किस्को में नौ दिसंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने पर आवश्यक निर्देश दिये. नीरू शांति भगत ने नीचे बगड़ू में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर कंवलजीत सिंह, राजू गुप्ता, साहिद अंसारी, जयपाल पन्ना, मुनिया उरांव, अंजू देवी, बबलू तिवारी, हरि मिंज, नंदू उरांव, संजीव भगत, महेंद्र महतो, सुनिता साहू, समसेद खान, ललिता देवी, आशा सोनी, पंकज सिंह, मंजू देवी, अयनुल अंसारी, देवशरण उरांव, प्रमेश्वर भगत, एकरामूल अंसारी, रौनक इकबाल सहित बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version