भाजपा व आजसू छोड़ थामा कांग्रेस का दामन
भाजपा व आजसू छोड़ थामा कांग्रेस का दामनफोटो : 6 कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते धीरज प्रसाद साहूकुडू (लोहरदगा). कांग्रेस चुनाव कार्यालय में भाजपा एवं आजसू छोड़कर दो दर्जन ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. सभी को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू कांग्रेस राज्य चुनाव सह प्रभारी तारा चंद भगौरा […]
भाजपा व आजसू छोड़ थामा कांग्रेस का दामनफोटो : 6 कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते धीरज प्रसाद साहूकुडू (लोहरदगा). कांग्रेस चुनाव कार्यालय में भाजपा एवं आजसू छोड़कर दो दर्जन ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. सभी को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू कांग्रेस राज्य चुनाव सह प्रभारी तारा चंद भगौरा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. कांग्रेस का दामन थामनेवालों में राधेश्याम महली, सूरज कुमार, पैरू लोहरा, पिंटू लोहरा, मनोज बैठा, सुजीत उरांव, सुनील उरांव, बलराम साहू, गुड्डू पासवान, श्याम उरांव, राहुल उरांव, विनय कुमार गुप्ता, शाहिद खान, मनोज कुमार, सुनील भगत, ओम साहू, राहुल कुमार यादव समेत अन्य शामिल हैं. स्वागत करनेवालों में जफर खान, अवधेश सिंह, अवध बिहारी प्रसाद, सहादत अंसारी, जमील खान, अशोक यादव, डॉ अजय शाहदेव समेत अन्य शामिल हैं.