:4::: महिलाओं ने डीसी कार्यालय घेरा

:4::: महिलाओं ने डीसी कार्यालय घेरा राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायतडीसी के समझाने के बाद हटे लोग8 गुम 7 में डीसी कार्यालय घेर कर बैठी महिलाएं.8 गुम 8 में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के कसीरा गांव के सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को डीसी कार्यालय का घेराव किया. राशन कार्ड की मांग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:04 PM

:4::: महिलाओं ने डीसी कार्यालय घेरा राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायतडीसी के समझाने के बाद हटे लोग8 गुम 7 में डीसी कार्यालय घेर कर बैठी महिलाएं.8 गुम 8 में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र.प्रतिनिधि, गुमलागुमला प्रखंड के कसीरा गांव के सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को डीसी कार्यालय का घेराव किया. राशन कार्ड की मांग को लेकर पहुंची महिलाएं डीसी कार्यालय के गेट के समीप बैठ गयी. आधा घंटा तक गेट का प्रवेश द्वार जाम रहा. इससे अधिकारी व कर्मचारियों को आने-जाने में दिक्कत हुई. अंत में डीसी दिनेशचंद्र मिश्र पांच प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर समस्या से अवगत हुए. डीसी ने पांच सदस्यों को बुलाया. ग्रामीणों ने कहा : गांव में 600 घर है. लेकिन 190 लोगों का ही कार्ड बना है. कार्ड भी धनी संपन्न लोगों का बना है. महिलाओं ने नये सिरे से कार्ड बनवाने की मांग की. अभी डीसी बात ही कर रहे थे कि पीछे से कुछ पुरुष भी बोलने लगे. इसपर डीसी गुस्सा हो गये. उन्होंने पुरुषों को बीच में बोलने से रोका. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद डीसी ने कहा : सभी का कार्ड बनेगा. लेकिन चुनाव के बाद ही कुछ हो सकता है. डीसी के समझाने के बाद महिलाएं डीसी कार्यालय के गेट से हटीं.अयोग्य लोगों का नाम कटेगा : डीसीडीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा : जितने भी अयोग्य लोगों का कार्ड बना है, वे सभी कार्ड रद्द होगा. योग्य लोगों का कार्ड बनेगा. इसके लिए दोबारा गांवों में सर्वे कराया जायेगा. चुनाव संपन्न होने के बाद सर्वे व ग्रामसभा होगा. जिसमें जरूरतमंद लोगों का चयन कर उनका कार्ड बनाया जायेगा. डीसी ने यह भी कहा है कि मैं उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा हूं. जो धनी संपन्न होने के बावजूद कार्ड बनवा कर गरीबों का हक मार रहे हैं. प्रत्येक गरीब व्यक्ति का बीडीओ के पास आवेदन जमा होगा. उसके बाद उन लोगों का सर्वे करा कर कार्ड बनवाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version