ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं उम्मीदवार
ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं उम्मीदवार लोहरदगा. जिले में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ साथ चुनावी सरगरमी तेज होती जा रही है. चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटरों को करने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं. ठंड के बावजूद प्रत्याशी अपना पसीना बहा […]
ठंड में भी पसीना बहा रहे हैं उम्मीदवार लोहरदगा. जिले में विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ साथ चुनावी सरगरमी तेज होती जा रही है. चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है. प्रत्याशी अपने पक्ष में वोटरों को करने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं. ठंड के बावजूद प्रत्याशी अपना पसीना बहा रहे हैं. लोहरदगा विधानसभा उपचुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए, कांग्रेस एवं झारखंड विकास मोरचा के बीच है. चुनाव प्रचार के लिए दूसरे जिलों के लोग भी पहुंचे हैं. प्रखंड स्तर पर राज्य सरकार के कई मंत्री कैंप किये हुए हैं. जिला स्तर के जो भी कार्यकर्त्ता हैं उनके अलावे प्रदेश से आये लोगों को इस बार ज्यादा जिम्मेवारी दी गयी है. कार्यकर्ता प्रखंडों एवं पंचायतों के कैंप किये हैं और लगभग हर दल इस उपचुनाव को एक गोल्डेन चांस के रूप में देख रहा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. कई मंत्री बराबर आना जाना कर रहे हैं. राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सुखदेव भगत के पक्ष में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया और लोगों से अपील की कि सुखदेव भगत को सेवा का एक मौका दें. राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोरचा के उम्मीदार बंधु तिर्की को विजयी बनाने के लिये जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं. श्री मरांडी ग्रामीण इलाकों के दौरे में व्यस्त हैं. वे छोटे-छोटे गांवों में जाकर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. झाविमो के प्रदीप यादव भी लोहरदगा में अपनी पूरी ताकत लगाये हुए हैं. लगभग हर दल इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहा है.