लीड :5::: मतगणना में लापरवाही नहीं हो: उपायुक्त

लीड :5::: मतगणना में लापरवाही नहीं हो: उपायुक्त मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षणफोटोफाइल:8एसआइएम:2-संबोधित करते उपायुक्त.3-उपस्थित कर्मीप्रतिनिधि, सिमडेगा स्थानीय नगर भवन में मतगणना कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. शिविर में मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:05 PM

लीड :5::: मतगणना में लापरवाही नहीं हो: उपायुक्त मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षणफोटोफाइल:8एसआइएम:2-संबोधित करते उपायुक्त.3-उपस्थित कर्मीप्रतिनिधि, सिमडेगा स्थानीय नगर भवन में मतगणना कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. शिविर में मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी कर्मी मतगणना ध्यानपूर्वक करेंगे. मतगणना में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कहा कि जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे अच्छी तरह समझ लें. ताकि मतगणना के क्रम में कोई परेशानी नहीं हो. उपायुक्त ने यह भी कहा कि मतगणना कर्मी समय से अपने-अपने टेबल पर पहुंच जायें. ताकि समय से मतगणना कार्य प्रारंभ किया जा सके. मतगणना सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक चलेगा. प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उमेश बड़ाइक ने विस्तार पूर्वक मतगणना से संबंधित जानकारी उपस्थित कर्मियों को दी. इस अवसर पर एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ दिलेश्वर महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी कुमार मयंक, बीडीओ बंधन लौंग सहित सभी मतगणनाकर्मी उपस्थित थे. 13 को सुबह आठ बजे से होगी मतगणनासिमडेगा कॉलेज को मतगणना केंद्र बनाया गया है. कॉलेज परिसर में ही वज्रगृह बनाया गया है. जहां मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया. 13 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू किया जायेगा. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना कार्य संपन्न कराया जायेगा. मतगणना केंद्र परिसर में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केेंद्र के अंदर एवं बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे तथा प्रवेश कार्ड की जांच के बाद ही कर्मियों को अंदर जाने की इजाजत देंगे. प्रवेश करनेवाले व्यक्तियों की हैंड हेल्ड एवं मेटल डिटेक्टर से जांच होगी.चेकनाका व गश्ती की व्यवस्थामतगणना कार्य को लेकर चेकनाका एवं गश्ती की व्यवस्था भी की गयी है. गश्ती दल मतगणना केंद्र के आसपास के अलावा शहरी का गश्ती किया जायेगा. इस दौरान गश्ती दल में शामिल पुलिस कर्मी असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे. चेकनाका की भी व्यवस्था की जायेगी. चेकनाका पर वाहनों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जरूरत पड़ने पर वाहनों की जांच भी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version