सेक्टर पदाधिकारियों का प्रशक्षिण
सेक्टर पदाधिकारियाें का प्रशिक्षण फोटो- एलडीजीए- 5 जानकारी देते डीटीओ. लोहरदगा. विधानसभा उप चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय स्थित अभिलाषा कक्ष में हुआ. सेक्टर पदाधिकारियों को प्रपत्र 1, 2 एवं 3 भरने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही इवीएम मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि […]
सेक्टर पदाधिकारियाें का प्रशिक्षण फोटो- एलडीजीए- 5 जानकारी देते डीटीओ. लोहरदगा. विधानसभा उप चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण समाहरणालय स्थित अभिलाषा कक्ष में हुआ. सेक्टर पदाधिकारियों को प्रपत्र 1, 2 एवं 3 भरने का प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही इवीएम मशीन संचालन का प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशिक्षण में बताया गया कि चुनाव में मतदानकर्मी अपनी जिम्मेदारियां एवं अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी तरह करेंगे. ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न हो. चुनाव में प्रयुक्त सभी इवीएम में कम से कम एक वोट अवश्य होना चाहिए. मौके पर डीटीओ राजीव कुमार, कार्यपालक दंंडाधिकारी मनीष कुमार सहित सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.