लीड के साथ:3::: सुरक्षा थी चाक-चौबंद

लीड के साथ:3::: सुरक्षा थी चाक-चौबंद फोटो- एलडीजीए- 7 मुख्यमंत्री को तलवार देते लाल अनुप. लोहरदगा/ किस्को. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सभा स्थल पर जानेवाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:15 PM

लीड के साथ:3::: सुरक्षा थी चाक-चौबंद फोटो- एलडीजीए- 7 मुख्यमंत्री को तलवार देते लाल अनुप. लोहरदगा/ किस्को. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सभा स्थल पर जानेवाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही थी. सभा स्थल पर विधायक शिवशंकर उरांव, खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, दीपक प्रकाश, संजय सेठ, शीतल उरांव, लक्ष्मण सिंह, उमेश कांस्यकार, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश प्रसाद, डॉ देवशरण भगत, प्रवीण प्रभाकर, पंकज लाल गुप्ता, नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का, लाल अनुप, सूरज अग्रवाल, उषा पांडे, कमाल खान, बबन गुप्ता, हसन अंसारी, चैतू उरांव, निरंजन शाहदेव, विश्वनाथ उरांव, अशोक खत्री, ब्रजबिहारी प्रसाद, सूरज साहू, अनिता साहू, भरत साहू, ओम गुप्ता, नरेन राज, जगनंदन पौराणिक, राजकुमार वर्मा, लाल नवल, कलावती देवी, अजय ओझा, समेला भगत, शंभु सिंह, अरविंद पाठक, सुनिल सिंह, फारुख कैशर, अखज प्रजापति, नंदकिशोर साहू, उधवा उरांव, जियाउल अशर्फी, रमेश उरांव, अंजू देवी, नंदू भगत, गीता देवी, मुकेश साहू, राजकुमार मुंडा, मंगल टाना भगत आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री का भव्य स्वागतमुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया. वहीं सैकड़ों मोटरसाइकिलों में सवार युवाओं ने कोयल नदी के पास से उनकी अगवानी की. सभा के पूर्व मुख्यमंत्री को लाल अनुप नाथ शाहदेव ने तलवार भेंट किया, वहीं लाल निरंजन ने मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया. किस्को में भी मुख्यमंत्री का स्वागत भव्य तरीके से किया गया.

Next Article

Exit mobile version