लीड के साथ :6::: एक बजते ही महिला डॉक्टर गायब
लीड के साथ :6::: एक बजते ही महिला डॉक्टर गायब महिला मरीजों ने घंटो किया इंतजार, बैरंग घर वापस लौटीअस्पताल प्रबंधन व्यवस्था दुरूस्त करने में अक्षम साबित.9 गुम 12 में महिला डॉक्टर का खाली चेंबर9 गुम 13 में डॉक्टर का इंतजार करतीं महिला मरीजप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल गुमला में व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो रही है. डॉक्टरों […]
लीड के साथ :6::: एक बजते ही महिला डॉक्टर गायब महिला मरीजों ने घंटो किया इंतजार, बैरंग घर वापस लौटीअस्पताल प्रबंधन व्यवस्था दुरूस्त करने में अक्षम साबित.9 गुम 12 में महिला डॉक्टर का खाली चेंबर9 गुम 13 में डॉक्टर का इंतजार करतीं महिला मरीजप्रतिनिधि, गुमलासदर अस्पताल गुमला में व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो रही है. डॉक्टरों के आने-जाने का कोई समय तय नहीं है. जिसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. अस्पताल में व्यवस्था सुधरने के बजाये दिनों दिन लचर होते जा रही है. बुधवार को महिला चिकित्सक दिन के एक बजे ही ओपीडी से उठ कर चली गयी. जिससे महिला मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. लेकिन वह नहीं आयी. इसके बाद मरीजों को बैरंग घर लौटने पर मजबूर होना पड़ा. यहां बताते चले कि बुधवार को अस्पताल के महिला ओपीडी में अस्पताल के डीएस राजकुमार बेक की पत्नी सह महिला चिकित्सक अनुराधा कच्छप की ड्यूटी थी. अस्पताल के डीएस उनके पति होने के कारण वह गलत फायदा उठा रही हैं. लेकिन शेष चिकित्सकों के गायब रहने पर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी कराने में डीएस किसी भी बरताव से पीछे नहीं हटते हैं. पत्नी की ड्यूटी में वे ज्यादा भावुक होते हैं. ओपीडी के बाहर बैठी महिला मरीजों ने कहा कि एक बजे तक बैठी थी, आ रहे हैं कह कर निकली. इसके बाद ढाई बज रहा है. लेकिन अभी तक नहीं लौटी. सदर अस्पताल में ऐसा ही होता है. महिला चिकित्सक मनमरजी ड्यूटी करती हैं. हम गरीब महिलाएं कहां जाकर इलाज करायें. इस संबंध में जब अस्पताल की एचएम सुभाषिनी चंद्रिका से महिला चिकित्सक की ड्यूटी के संबंध में पूछताछ की गयी, तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम है. आप को जो भी जानकारी चाहिए, सीएस से लें. सीएस डॉ एसएन झा से पूछने पर कहा कि ड्यूटी में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के नियमानुसार ओपीडी संचालित रहेगा. अगर इस दौरान कोई चिकित्सक गायब रहेगा, तो कार्रवाई होगी.