डीसी से व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग
डीसी से व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री अरुण प्रकाश सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी को ज्ञापन सौंप कर पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों को कम एवं अनियमित राशि भुगतान एवं कलस्टर में अव्यवस्था के संबंध में जानकारी दी है. ज्ञापन में श्री सिंह ने […]
डीसी से व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग गुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री अरुण प्रकाश सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी को ज्ञापन सौंप कर पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों को कम एवं अनियमित राशि भुगतान एवं कलस्टर में अव्यवस्था के संबंध में जानकारी दी है. ज्ञापन में श्री सिंह ने कहा है कि पीठासीन पदाधिकारी व मतदान पदाधिकारियों को प्रथम चरण की तुलना में द्वितीय चरण में कम राशि दी गयी. जबकि द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को राशि बढ़ा कर या पहले चरण के बराबर राशि का भुगतान किया जाना चाहिए था. तृतीय चरण में जारी, डुमरी चैनपुर की तरह रायडीह में पड़नेवाले कर्मियों को भुगतान किया गया. बिशुनपुर, घाघरा की तरह सिसई में पड़ने वाले मतदान कर्मियों को भी समान राशि दी जानी चाहिए, लेकिन पैसा बहुत कम दी जा रही है. कलस्टर में लाइट, गद्दा व पुआल की कमी पायी गयी एवं खाने एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं थी. इससे पूर्व हुए लोस व विस चुनाव में चूड़ा, गुड़, सत्तू, चीनी आदि की व्यवस्था दी गयी थी. आपातकालीन विभाग व सेवा को चुनाव कार्य से वंचित नहीं रखा गया सहित 12 सूत्री मांगे शामिल हैं.