गाली-गलौज करने पर दी चेतावनी
गाली-गलौज करने पर दी चेतावनी घाघरा. प्रखंड के गुनिया जरगाटोली निवासी सुनील उरांव बुधवार को थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को जरगाटोली के ग्रामीणों द्वारा उसके पिता को बैठक कर मारपीट करने की जानकारी दी. सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र रजक जरगाटोली पहुंचे. जरगाटोली के ग्रामीणों ने बताया कि सुनील के पिता बिरसई अनावश्यक रूप […]
गाली-गलौज करने पर दी चेतावनी घाघरा. प्रखंड के गुनिया जरगाटोली निवासी सुनील उरांव बुधवार को थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को जरगाटोली के ग्रामीणों द्वारा उसके पिता को बैठक कर मारपीट करने की जानकारी दी. सूचना पर थाना प्रभारी राजेंद्र रजक जरगाटोली पहुंचे. जरगाटोली के ग्रामीणों ने बताया कि सुनील के पिता बिरसई अनावश्यक रूप से ग्रामीणों को गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया करता था. जिसे बुधवार को बैठक कर बिरसई को चेतावनी दी गयी है. थाना प्रभारी ने बिरसई को थाना लाकर पूछताछ कर जानकारी ली.