: प्रभात इंपैक्ट: पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य प्रारंभ
: प्रभात इंपैक्ट: पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य प्रारंभ 9 गुम 25 में काम करते लोगरायडीह. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पेयजल व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया है. शीघ्र ही प्रखंडवासियों को पेयजल की आपूर्ति होगी. बेकार पड़ा जलमीनार अब प्रखंड के लोगों के […]
: प्रभात इंपैक्ट: पेयजल व्यवस्था के लिए कार्य प्रारंभ 9 गुम 25 में काम करते लोगरायडीह. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पेयजल व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया है. शीघ्र ही प्रखंडवासियों को पेयजल की आपूर्ति होगी. बेकार पड़ा जलमीनार अब प्रखंड के लोगों के काम आयेगा. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता त्रिभुवन बैठा ने बताया कि वर्तमान में पानी रायडीह प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की मरम्मत करायी जा रही है. पानी की सप्लाई के लिए नयी मशीन व नया ट्रांसफारमर लगाया गया है. लेकिन समस्या है कि जिस कुआं से पानी संग्रहित होता है, उसमें बालू भर गया है. जिसे बिना साफ नहीं किये,सप्लाई नहीं हो पायेगी. व्यवस्था दुरूस्त करने में पीएचइडी के बंधना उरांव, सिकंदर उरांव, गन्ना उरांव, बंधना टोप्पो, बंशी महतो सहित कई कर्मी मौजूद थे.