युवा शक्ति ने 98 रन से जीता मैच

युवा शक्ति ने 98 रन से जीता मैच गुमला जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट मैचप्रतिनिधि, गुमलागुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट मैच में बुधवार को युवा शक्ति सीसी की टीम ने गुमला वरियर्स को 98 रन से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये. विजेता टीम की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:31 PM

युवा शक्ति ने 98 रन से जीता मैच गुमला जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट मैचप्रतिनिधि, गुमलागुमला के परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में खेले जा रहे जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट मैच में बुधवार को युवा शक्ति सीसी की टीम ने गुमला वरियर्स को 98 रन से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये. विजेता टीम की ओर से जयंत सिंह ने 54 रन बनाये. उसे मैन ऑफ दी मैच दिया गया. इससे पहले टॉस जीत कर युवा शक्ति ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 35 ओवर में पूरे विकेट गंवा कर युवा शक्ति ने 216 रन बनाये. इसमें जयंती सिंह ने सर्वाधिक 54 रन बनाये. वहीं वरूण सिंह ने 41, सुमीत यादव ने 32 व सिद्धार्थ कुमार ने 26 रन बनाये. गुमला वरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरिओम ने चार, धर्मेंद्र कुमार व मोहित कुमार ने दो दो विकेट प्राप्त किये. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला वरियर्स की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. 114 रन पर पूरी टीम सिमट गयी. वरियर्स की ओर से अंकुर श्रीवास्तव ने सर्वाधिक 55 रन व धर्मेंद्र यादव ने 25 रन बनाये. लेकिन अन्य खिलाड़ी सस्ते में पेवेलियन लौटते गये. युवा शक्ति की ओर से शिवांशु सिंह ने चार व आदित्य राज ने तीन विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version