माले प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया
माले प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया लोहरदगा. भाकपा माले प्रत्याशी अजमेल उरांव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के कसियाडीह, कोचा, सेमरडीह, छेछरा नवाडीह, डटमा, बानपुर, बंजारी, पतगेच्छा, लावागांई, बेटहट सहित दर्जनों गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर टेंपो छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर विजय कुमार सिंह, भरत गोप, कमलेश राम, […]
माले प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान चलाया लोहरदगा. भाकपा माले प्रत्याशी अजमेल उरांव के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के कसियाडीह, कोचा, सेमरडीह, छेछरा नवाडीह, डटमा, बानपुर, बंजारी, पतगेच्छा, लावागांई, बेटहट सहित दर्जनों गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर टेंपो छाप पर वोट देने की अपील की. मौके पर विजय कुमार सिंह, भरत गोप, कमलेश राम, मनु ठाकुर, पारसनाथ महतो, नेजार अंसारी, राजमोहन उरांव, मोहन गडेरी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. माले के व्यापक प्रचार के लिए तूफानी दौरा किया जायेगा.