संगठन की मजबूती पर चर्चा
संगठन की मजबूती पर चर्चा लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बीएस कॉलेज के प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की गयी. मौके पर 23 से 26 दिसंबर तक होनेवाले झारखंड प्रांत के अधिवेशन में लोहरदगा जिले से 100 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग लेकर जिले की शैक्षणिक समस्याओं […]
संगठन की मजबूती पर चर्चा लोहरदगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बीएस कॉलेज के प्रांगण में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की गयी. मौके पर 23 से 26 दिसंबर तक होनेवाले झारखंड प्रांत के अधिवेशन में लोहरदगा जिले से 100 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग लेकर जिले की शैक्षणिक समस्याओं के साथ-साथ समाज हित की बात भी उठायेंगे. जिले में शैक्षणिक स्थिति चरमरायी हुई है. जिले का एकमात्र महाविद्यालय छात्रों को सुविधा देने में अक्षम है. परिषद के आंदोलन के बाद व्यवस्थाएं तो सुधरती है, परंतु उनका दीर्घकालीन निदान नहीं हो पाता है. यहां के जनप्रतिनिधियों को यहां के छात्रों एवं युवाओं के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं रहता है. परिषद उनसे मांग करती है जिले के युवा छात्रों के लिए शिक्षा एवं रोजगार की भी उचित व्यवस्था की जाये. मौके पर रामाधार पाठक, श्वेतांक गर्ग, अमित सिंह, शशिकांत, राजेंद्र कुमार, नीरज कुमार, उत्तम कुमार, सतीश उरांव, राहुल राज, उत्तम अग्रवाल, अनुराग, आशीष, वीरेंद्र, करमचंद, संदीप, सूरज, विक्की, प्रभाकर, उज्जवल सिंह, दिलीप, अमित, प्रियेश, प्रकाश आदि मौजूद थे.