:::: छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया
:::: छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने झारखंड राज्य द्वारा आयोजित 11वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में चार रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला को गौरवान्वित किया है. ज्ञात हो कि छह से आठ दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता […]
:::: छात्राओं ने जिले का नाम रोशन किया लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने झारखंड राज्य द्वारा आयोजित 11वीं तीरंदाजी प्रतियोगिता में चार रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला को गौरवान्वित किया है. ज्ञात हो कि छह से आठ दिसंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विद्यालय की अमीषा साहू ने दो रजत पदक एवं अाकांक्षा स्मृति एवं पूजा कुजूर ने एक-एक रजक पदक प्राप्त की है. इनकी शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन प्रवीण सिंह, कनक वर्मा, एस चितौड़ा, एसके झा, अपर्णा सिंह, संगम भारती, लोबिन सुरीन, चंचल गुप्ता, विशाल, उमेश, एस सुजाउदीन राजा, मुकेश, धीरज, विक्रम, नंदिनी, राजेश, निधि, रुपा आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.