::8::: मेहनत व लगने से ही सफलता मिलती है: एमके श्रीवास्तव
::8::: मेहनत व लगने से ही सफलता मिलती है: एमके श्रीवास्तव सहारा इंडिया का कार्यकर्ता सम्मेलनफोटोफाइल:9एसआइएम:4-उपस्थित पदाधिकारी. ठेठइटांगर(सिमडेगा). स्थानीय केलाघाघ डैम परिसर में सहारा इंडिया का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रीजनल प्रमुख मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती है. […]
::8::: मेहनत व लगने से ही सफलता मिलती है: एमके श्रीवास्तव सहारा इंडिया का कार्यकर्ता सम्मेलनफोटोफाइल:9एसआइएम:4-उपस्थित पदाधिकारी. ठेठइटांगर(सिमडेगा). स्थानीय केलाघाघ डैम परिसर में सहारा इंडिया का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि रीजनल प्रमुख मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती है. कड़ी मेहनत करें और अपने कर्तव्यों को पालन करते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें. सहारा इंडिया परिवार पिछले 38 वर्षों से लोगों को सेवा प्रदान कर रहा है. जोनल एडवाइजर पीएन सिंह ने कहा कि जीवन में बिना ज्ञान के कुछ हासिल नहीं होता. टीम भावना के साथ काम करें. कार्यक्रम के दौरान अच्छे व्यवसाय करने वाले कार्यकर्ताओं को माला पहना कर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की तसवीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन विनोद प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप कुमार गुप्ता, लालजी राय, दिनेश कुमार, विजय कुमार, रंजीत सिंह, अमित रंजन, हेमंत प्रसाद, प्रदीप साहा, अरुण महतो, उज्वल सहाय, वीरेंद्र ठाकुर, राजेश प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.