:::: झारखंड छात्र संघ 16 को विधानसभा का घेराव करेगा
:::: झारखंड छात्र संघ 16 को विधानसभा का घेराव करेगा फोटो- एलडीजीए-12 प्रदर्शन छात्र संघ के लोग. लोहरदगा. झारखंड छात्र संघ की बैठक नदिया स्कूल में विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माध्यमिक शिक्षक नियुुक्ति नियमावली 2015 में आंशिक संशोधन करने, जिला स्तरीय पदों को राज्य स्तरीय करने की मांग की. बैठक में […]
:::: झारखंड छात्र संघ 16 को विधानसभा का घेराव करेगा फोटो- एलडीजीए-12 प्रदर्शन छात्र संघ के लोग. लोहरदगा. झारखंड छात्र संघ की बैठक नदिया स्कूल में विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में माध्यमिक शिक्षक नियुुक्ति नियमावली 2015 में आंशिक संशोधन करने, जिला स्तरीय पदों को राज्य स्तरीय करने की मांग की. बैठक में वाणिज्य स्नातक, टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति मध्य विद्यालय में करने की मांग की. बैठक में कहा गया कि उपरोक्त मांगों को लेकर 16 दिसंबर को संघ विधानसभा का घेराव करेगा तथा 29 दिसंबर को झारखंड बंद करेगा. मौके पर एस अली, मो मोबिन आलम, ताज मोहमद, आबिद हुसैन, नसीम अंसारी, नीलम कुमारी, मोख्तार आलम, असीरा खातुन, रामदेव उरांव, रवींद्र कुमार केशरी, गंगा प्रसाद आदि मौजूद थे.