22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ::7:::: वर्ष 2016-17 का बजट झारखंड की जनता का बजट होगा : मुख्यमंत्री

लीड ::7:::: वर्ष 2016-17 का बजट झारखंड की जनता का बजट होगा : मुख्यमंत्री(5) सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री रघुवर दास.(6) सभा को संबोधित करते सुदेश महतो. (7) चुनावी सभा में पहुंचे कार्यकर्ता.कुड़ू (लोहरदगा). एनडीह प्रत्याशी नीरू शांति भगत के प्रचार के लिए बुधवार को संत विनोबा भावे खेल मैदान में एनडीए की चुनावी सभा […]

लीड ::7:::: वर्ष 2016-17 का बजट झारखंड की जनता का बजट होगा : मुख्यमंत्री(5) सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री रघुवर दास.(6) सभा को संबोधित करते सुदेश महतो. (7) चुनावी सभा में पहुंचे कार्यकर्ता.कुड़ू (लोहरदगा). एनडीह प्रत्याशी नीरू शांति भगत के प्रचार के लिए बुधवार को संत विनोबा भावे खेल मैदान में एनडीए की चुनावी सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सभी प्रमंडलों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से वर्ष 2016-17 का आम बजट तैयार होगा. यह बजट झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता का होगा. वर्ष 2014 में जनता ने सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया था. 14 दिसंबर को राज्य एवं लोहरदगा के विकास के लिए वोट दें. दिसंबर 2017 में सभी गांवों में बिजली एवं वर्ष 2016 के दिसंबर में सभी गांव तक पक्की सड़क होगी. झारखंड आनेवाले समय में पावर हब बनेगा. हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास, आदिवासियों का विकास, अल्पसंख्यक का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. 60 वर्षों तक देश एवं राज्य में शासन करनेवाली पार्टी सिर्फ सत्ता में आने के लिए जाति आधारित राजनीति करती है. आजादी के 67 वर्षो बाद भी क्यों मुसलमान उपेक्षित हैं, क्यों उनको मूलभूत सुविधा नहीं मिली, क्यों उनके बच्चों का समुचित विकास नहीं हो पाया. कुड़ू की बहू नीरू शांति भगत को समर्थन दें. नयी बहू को मुंह दिखाई में गिफ्ट मिलता है. कुड़ू की जनता अपने घर की बहू को इतना वोट दें कि सबकी जमानत जब्त हो जाये. अपराधी एवं आंदोलनकारी में फर्क नहीं जाननेवाले क्या विकास करेंगे : सुदेश महतोआजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि 18 वर्ष तक नर्स बन कर सेवा करनेवाली कुड़ू की बहू नीरू शांति भगत लोहरदगा की सेवा करेगी. कमल किशोर ने जो विकास का बीड़ा उठाया है, उसे नीरू पूर्ण करेगी. 60 वर्षों तक शासन करनेवाली कांग्रेस पार्टी को अपराधी एवं आंदोलनकारी में अंतर पता नहीं है, वह क्या विकास करेगी. कांग्रेस पार्टी के नजर में भगत सिंह भी अपराधी है. नीरू शांति भगत को बाहरी कहनेवाली कांग्रेस सोनिया गांधी के बारे में क्यों चुप्पी साध लेते हैं. 60 वर्षों में लोहरदगा में विकास का एक भी काम बताये, इस पार्टी को वोट मांगने का अधिकार नहीं है.कुड़ू की जनता से मांग रही है इंसाफ: नीरूएनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत ने कहा कि जनता हमारी पूंजी है. मेरे पति को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. कुड़ू की जनता से इंसाफ मांग रहा हूं. लोहरदगा की जनता मेरे पति के साथ इंसाफ करें.अधूरे सपने होंगे साकार : सांसदकेंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि एक वर्ष में दो-दो विधानसभा चुनाव कराते हुए कांग्रेस पार्टी लोहरदगा का विकास रोकने का प्रयास की है. कमल किशोर के अधूरे सपनों को नीरू शांति भगत पूर्ण करेगी.लोहरदगा का समुचित विकास होगा : मंत्रीराज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह जल संसाधन मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि लोहरदगा का सर्वांगीण विकास एनडीए सरकार ही कर सकती है. लोहरदगा का विकास रोकने वाली कांग्रेस पार्टी को जनता काफी माफ नहीं करेगी.मंच पर रो पड़ी नीरूएनडीए प्रत्याशी भाषण देने के क्रम में रो पड़ी. इतना ही नहीं आंसू पोंछते हुए कहा कि मेरे पति निर्दोष हैं. लोहरदगा का विकास उनका सपना था, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसा दिया गया. सुदेश महतो के भाषण के दौरान भी वे भावुक हो गयी.कार्यक्रम में पहुंचे विधायक व अन्यमांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, रामकुमार पाहन, नवीन कुमार टिंकू, ओम प्रकाश भारती, लाल गुड्डू, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, मुन्ना अग्रवाल, दिलीप दांगी, इंतखाब आलम, कबीर अंसारी, मो शकील, सुदामा प्रसाद, संजय चौधरी, संजय सेठ, ब्रज किशोर प्रसाद, धीरज प्रसाद, कलीम खान, परमेश्वर महतो समेत भाजपा एवं आजसू के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें