ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन
ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन फोटोफाइल:9एसआइएम:8-ग्राहक को सम्मानित करते कंपनी के अधिकारीसिमडेगा. सोनारटोली स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता बुधिया एजेंसी के शोरूम परिसर में ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन तीन लाख टाटा मैजिक वाहन के बिक्री होने के उपलक्ष्य में किया गया. ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिये गये. मौके पर […]
ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन फोटोफाइल:9एसआइएम:8-ग्राहक को सम्मानित करते कंपनी के अधिकारीसिमडेगा. सोनारटोली स्थित टाटा मोटर्स के अधिकृत विक्रेता बुधिया एजेंसी के शोरूम परिसर में ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन तीन लाख टाटा मैजिक वाहन के बिक्री होने के उपलक्ष्य में किया गया. ग्राहकों को आकर्षक उपहार दिये गये. मौके पर ग्राहकों ने टाटा मैजिक वाहन के साथ अपने अनुभव को शेयर किया. कार्यक्रम के दौरान टाटा मोटर्स की ओर से दिये जा रहे आकर्षक स्कीम की जानकारी भी विस्तार पूर्वक दी गयी. कार्यक्रम में आइडीबीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण सिंह, सेल्स मैनेजर आयान चक्रवर्ती, राकेश कुमार चंचल, बुधिया एजेंसी के प्रबंधक भोला सिंह , नितिन, कुणाल सिंह, पवन, गुडन आदि उपस्थित थे.