…. नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन देने की स्वीकृति से शक्षिक खुश
…. नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन देने की स्वीकृति से शिक्षक खुश फोटोफाइल:9एसआइएम:11-उपायुक्त को गुलदस्ता भेंट करते शिक्षकसिमडेगा. झारखंड सरकार कैबिनेट द्वारा राज्य के शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान किये जाने से शिक्षकों में खुशी की लहर है. इस खुशी के अवसर पर झारखंड प्राथमिक […]
…. नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन देने की स्वीकृति से शिक्षक खुश फोटोफाइल:9एसआइएम:11-उपायुक्त को गुलदस्ता भेंट करते शिक्षकसिमडेगा. झारखंड सरकार कैबिनेट द्वारा राज्य के शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान किये जाने से शिक्षकों में खुशी की लहर है. इस खुशी के अवसर पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त विजय कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट करते हुए इस कार्य में उनके सहयोग की सराहना की और उनके प्रति धन्यवाद प्रकट किया. संघ के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए भी उपायुक्त को बधाई दी. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, सचिव दुखु नायक, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, ब्रह्मदत नायक, इबरार आलम, आदित्य प्रसाद, सोमरन सिंह, केवल प्रसाद सिंह, मो साजिद, महेंद्र उरांव आदि उपस्थित थे.