::: गैरमजरूआ जमीन का प्लॉट चह्निति करें
::: गैरमजरूआ जमीन का प्लॉट चिह्नित करें आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधी डीसी ने की बैठक फोटोफाइल:9एसआइएम:6-बैठक में उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधी बैठक हुई. उपायुक्त ने सभी अंचलअधिकारी से कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गैरमजरूआ जमीन का प्लॉट […]
::: गैरमजरूआ जमीन का प्लॉट चिह्नित करें आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधी डीसी ने की बैठक फोटोफाइल:9एसआइएम:6-बैठक में उपस्थित पदाधिकारीप्रतिनिधि, सिमडेगा समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन व राजस्व संबंधी बैठक हुई. उपायुक्त ने सभी अंचलअधिकारी से कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गैरमजरूआ जमीन का प्लॉट चिह्नित कर लें. जिस प्लॉट को चिह्नित किया गया है, उस प्लॉट को अंचलाधिकारी स्वयं जाकर जमीन की रूपरेखा के बारे में जांच करेंगे. 20 दिसंबर तक फाइनल रिपोर्ट जमा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया .उन्हाेंने यह भी कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अगर गड़बड़ी पायी जाती है तो संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. वर्तमान में समस-समय पर इसकी जानकारी से अवगत कराना भी सुनिश्चित करेंगे. आंतरिक संसाधन के अंतर्गत बीडीओ को निर्देश दिया गया कि आपदा प्रबंधन के तहत प्रभावित व्यक्तियों की सूची जल्द से जल्द जमा करायें. ताकि जनवरी तक प्रभावित परिवार को राशि का भुगतान किया सके. नीलाम पत्र, सामाजिक क्रुरता आदि के बारे में भी समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से डीडीसी विजय कुमार मुंजनी, अपर समाहर्ता नागेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी दिलेश्वर महतो, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, अंचलाधिकारी अमर जोन आईंद, संजय सिंह, आबिद हुसैन, बंधन लौंग, हरि उरांव, हारून राशिद, जॉन टूडू, दिनेश कुमार, डॉगुर कोड़ाह, सहित सभी अंचल के राजस्व कर्मचारी उपस्थिति थे.