प्रमाण पत्र नर्गित करने का नर्दिेश
प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश गुमला. आर्मी में भरती के लिए चयनित युवकों को डीसी कार्यालय से जाति व आवासीय प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. बुधवार को 12 युवक गुमला पहुंचे. डीसी से मिल कर समस्या रखी. युवकों ने कहा 15 दिसंबर तक प्रमाण पत्र जमा करना है. डीसी ने प्रमाण पत्र निर्गत […]
प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश गुमला. आर्मी में भरती के लिए चयनित युवकों को डीसी कार्यालय से जाति व आवासीय प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है. बुधवार को 12 युवक गुमला पहुंचे. डीसी से मिल कर समस्या रखी. युवकों ने कहा 15 दिसंबर तक प्रमाण पत्र जमा करना है. डीसी ने प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश कर्मचारियों को दिये हैं.