लीड :3:::: मतदान सामग्रियों का वितरण लोहरदगा. अंतिम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्रियों का वितरण कर दिया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस द्वारा मतदानकर्मियों को संबोधित किया गया. डीसी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण चुनाव है. आपका काम महत्वपूर्ण है. ये अंतिम चरण और ये सारा समतल इलाका में है. आपकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं. आपलोग भी अलर्ट रहें. सारे कलस्टरों में सुविधाएं उपलब्ध हैं. इस बार 23 कलस्टर, 45 सेक्टर एवं 325 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यहां डॉक्टर और एंबुलेंस उपलब्ध है. 24 घंटा कंट्रोल कक्ष चालू रहेगा. इस बार महिला मतदानकर्मियों को जोड़ा गया है. 11 दिसंबर को जिले के पदाधिकारी और प्रखंड के पदाधिकारी सभी कलस्टरों का निरीक्षण करेंगे. निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव करा कर लौटेंगे. मौके पर एसपी कार्तिक एस ने भी मतदानकर्मियों को संबोधित किया और उनका हौसला आफजाई की. इस अवसर पर एसडीओ रविशंकर शुक्ला, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार, डीडीसी दानियल कंडुलना, डायरेक्टर विनोद कुमार चौधरी, डायरेक्टर डीडी उरांव, डीएसपी आशीष महली, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
लीड :3:::: मतदान सामग्रियों का वितरण
लीड :3:::: मतदान सामग्रियों का वितरण लोहरदगा. अंतिम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली है. मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्रियों का वितरण कर दिया गया. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसपी कार्तिक एस द्वारा मतदानकर्मियों को संबोधित किया गया. डीसी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण चुनाव है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है