:7::: :: आंदोलनकारी को कहा जा रहा अपराधी: सुदेश महतो

:7::: :: आंदोलनकारी को कहा जा रहा अपराधी: सुदेश महतो फोटो-एलडीजीए-10 संबोधित करते सुदेश महतो. एलडीजीए-11 संबोधित करती नीरू शांति भगत.प्रतिनिधि, लोहरदगा सोने के चम्मच मुंह में लेकर जन्म लेनेवाले गरीब घर का दर्द क्या समझेंगे. गरीब मां का आंदोलनकारी बेटा को अपराधी कहा जा रहा है. उक्त बातें आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:41 PM

:7::: :: आंदोलनकारी को कहा जा रहा अपराधी: सुदेश महतो फोटो-एलडीजीए-10 संबोधित करते सुदेश महतो. एलडीजीए-11 संबोधित करती नीरू शांति भगत.प्रतिनिधि, लोहरदगा सोने के चम्मच मुंह में लेकर जन्म लेनेवाले गरीब घर का दर्द क्या समझेंगे. गरीब मां का आंदोलनकारी बेटा को अपराधी कहा जा रहा है. उक्त बातें आजसू सुप्रिमो सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा जिला के अकाशी एवं कैरो में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि अकाशी हमेशा से आजसू का साथ दिया है और इस बार भी अकाशी से ही हमारा विजय रथ निकलेगा. इस वोट से सिर्फ लोहरदगा का विकास हो सकता है. दूसरे लोग काम रोकने के लिए चुनाव में आये हैं. और नीरू शांति भगत काम करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं. कहा कि खाद्य सुरक्षा कानून पूर्णत: लागू होगा. राशन कार्ड हो या न हो सभी गरीबों को इसका लाभ मिलेगा. महिला स्वयं सहायता समूह बना कर हमने पहली बार महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के राह पर आगे लाया. आज महिलाएं घरों की देहरी से बाहर निकल कर आर्थिक रूप से मजबूत हुई हैं. श्री महतो ने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि हमें समाज को जोड़ने पर भरोसा है और उन्हें तोड़ने में. हम काम की राजनीति करते हैं. 60 साल तक शासन करनेवाले लोगों ने कुछ नहीं किया. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी को प्रत्याशी बनाने के पीछे कारण यह था कि पुरुष के नहीं रहने पर महिला घर संभालती है और चार वर्षो तक इनका हक बनता है. श्री महतो ने कहा कि आपके सपनों को नीरू शांति भगत और आजसू पार्टी पूरा करेगी. मौके पर विधायक रामचंद्र सहिश, प्रभाकर तिर्की, नजरुल हसन हाजमी, अजय चौहान, रमेश उरांव, नइम अंसारी, नदीम खान, दीलीप साहू, देवेंद्र साहू, मुकेश चौधरी, रमेश राम, मजहर मिरदाहा, मंसूर अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. मौके पर दूसरे दलों को छोड़ कर कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिनका सुदेश महतो ने माला पहना कर स्वागत किया. इधर कैरो में भी सुदेश महतो ने कहा कि मेहनतकश लोगों को उनके मेहनत का पूरी कीमत दिलायेंगे. खेतों को पानी, गांवों को बिजली, सड़क और छात्रों को शिक्षा व हुनरमंद बनायेंगे. श्री महतो ने कहा कि कैरो के किसानों को सम्मान दिलायेंगे. अच्छी बाजार और उचित मूल्य दिलायेंगे. कैरो का विकास यहां के खेतों से प्रारंभ करेंगे. कैरो में भी दूसरे दलों को छोड़ कर कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. सभा में शामिल लोगखिजरी के विधायक राम कुमार पाहन, प्रदेश प्रवक्ता कमाल खान सहित अशोक खत्री, पंकज लाल गुप्ता, जगनंदन पैाराणिक, बबलू कुरैशी, बितू सिंह, कृष्णा सिंह, सूर्यदेव सहित अन्य कार्यकर्त्ताओं ने सदर प्रखंड के निंगनी, जोरी, बंजार किस्को, ओयना, हेसल, कुजरा, कुर्से क्षेत्र का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाये. दौरे के क्रम में एनडीए सरकार की उपलब्धि के बारे में बतायी गयी. कहा गया कि दौरे से लोगों में काफी रुझान आया है और एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को जनता वोट देगी. सदस्यता ग्रहण करनेवाले लोगसुदेश महतो के समक्ष दूसरे दलों को छोड़ कर कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें मथुरा महतो, सहदेव उरांव, राजेश पहान, शिवनारायण लोहरा, सुरज दसौंधी, अभिषेक दसौंधी, जितेंद्र साहू, प्रकाश उरांव, राजेश उरांव, रामसेवक उरांव, शीत लोहरा, मुकेश साहू शामिल हैं. इन लोगों का स्वागत सुदेश महतो ने माला पहना कर किया.

Next Article

Exit mobile version