सदान आजसू प्रत्याशी को देगा समर्थन
सदान आजसू प्रत्याशी को देगा समर्थन गुमला. लोहरदगा उप चुनाव को लेकर सदान मोरचा की बैठक गुरुवार को घाटो बगीचा में हुई. अध्यक्षता चंद्रमोहन प्रजापति ने की. बैठक में नवंबर माह में ग्रेट ओकेजन हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में सीएम रघुवर दास के आश्वासनों के मद्देनजर भाजपा समर्थित उम्मीदवार आजसू प्रत्याशी नीरू शांति […]
सदान आजसू प्रत्याशी को देगा समर्थन गुमला. लोहरदगा उप चुनाव को लेकर सदान मोरचा की बैठक गुरुवार को घाटो बगीचा में हुई. अध्यक्षता चंद्रमोहन प्रजापति ने की. बैठक में नवंबर माह में ग्रेट ओकेजन हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में सीएम रघुवर दास के आश्वासनों के मद्देनजर भाजपा समर्थित उम्मीदवार आजसू प्रत्याशी नीरू शांति भगत को सदान मोरचा ने समर्थन देने का निर्णय लिया. मौके पर केंद्रीय सचिव अजीत विश्वकर्मा, मोहम्मद करीम खान, चंद्रनाथ प्रसाद, युगल किशोर प्रसाद, मनोज सिंह, रामजीवन प्रसाद, सकल गुप्ता, विनय केसरी, मो अफरोज, शंकर बड़ाइक, मुन्नू सिंह, लालकेश्वर सिंह, जर्नादन पांडेय, राम अवधेश प्रसद, सुदन साहू सहित कई लोग मौजूद थे.