:7:::: पंचायत चुनाव जोर पकड़ा

:7:::: पंचायत चुनाव जोर पकड़ा फोटो-एलडीजीए- 12 रोड शो करते समर्थक.भंडरा/ लोहरदगा. पंचायत समिति सदस्य भंडरा पंचायत सुमन शर्मा के समर्थकों ने भंडरा पंचायत के विभिन्न गांवों में रोड शो किया. रोड शो भंडरा से शुरू होकर नवडीहा, पझरी, वकील अंबवा, कसपुर, नवाटोली, कुंबा टोली का भ्रमण किया. समर्थकों में अजीत अग्रवाल, सुरेश साहू, सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:56 PM

:7:::: पंचायत चुनाव जोर पकड़ा फोटो-एलडीजीए- 12 रोड शो करते समर्थक.भंडरा/ लोहरदगा. पंचायत समिति सदस्य भंडरा पंचायत सुमन शर्मा के समर्थकों ने भंडरा पंचायत के विभिन्न गांवों में रोड शो किया. रोड शो भंडरा से शुरू होकर नवडीहा, पझरी, वकील अंबवा, कसपुर, नवाटोली, कुंबा टोली का भ्रमण किया. समर्थकों में अजीत अग्रवाल, सुरेश साहू, सुरेंद्र यादव, जमील अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे. इधर भौरों पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जगजीवन उरांव ने अपने पंचायत के बलसोता, सरना टोली, भौरों, सोरंदा, बांध ओली, मलंगटोली सहित अन्य गांवों का दौरा अपने समर्थकों के साथ किया, जिसमें हकीबुल अंसारी, इसराफिल अंसारी, रामवृक्ष साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version