लीड :5:::: बंद रहा जलडेगा
लीड :5:::: बंद रहा जलडेगा फ्लैग :::: लचर विद्युत व्यवस्था एवं ट्रांसफारमर की मांग को लेकर जगह-जगह रोड जाम किया गया, लाठी डंडे से लैस थे महिला-पुरुषफोटोफाइल:10एसआइएम:1-सड़क जाम करते ग्रामीण,2-जलडेगा में बंद पड़ी दुकानेंप्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा). लचर विद्युत व्यवस्था एवं टंगिया गांव में पिछले एक साल से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने की मांग को लेकर […]
लीड :5:::: बंद रहा जलडेगा फ्लैग :::: लचर विद्युत व्यवस्था एवं ट्रांसफारमर की मांग को लेकर जगह-जगह रोड जाम किया गया, लाठी डंडे से लैस थे महिला-पुरुषफोटोफाइल:10एसआइएम:1-सड़क जाम करते ग्रामीण,2-जलडेगा में बंद पड़ी दुकानेंप्रतिनिधिजलडेगा(सिमडेगा). लचर विद्युत व्यवस्था एवं टंगिया गांव में पिछले एक साल से खराब पड़े विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को पुरा जलडेगा बंद रहा. ग्रामीणों जगह-जगह रोड जाम किया. इससे वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. दुकानें बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री वाहन भी नहीं चले. परिणाम स्वरूप यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. रोड जाम के कारण कोलेबिरा, मनोहरपुर, लचड़ागढ़ एवं सिमडेगा जानेवाले वाहन फंसे रहे. रोड जाम की घोषणा ग्रामीणों द्वारा पूर्व में ही कर दी गयी थी. चेतावनी दी गयी कि यदि नौ दिसंबर तक विद्युत ट्रांसफारमर नहीं बदला गया तो दस दिसंबर को रोड जाम के अलावा जलडेगा बंद कराया जायेगा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अहले सुबह चार बजे ही काफी संख्या में महिला-पुरुष लाठी व डंडे से लैस हो कर सड़क पर उतर गये तथा विलियम लुगून चौक, जलडेगा थाना के निकट मुख्य पथ एवं ब्लॉक के निकट रोड जाम कर दिया. आंदोलनकारियों ने जलडेगा की सभी दुकानों को भी नहीं खुलने दिया. ग्रामीण तख्तियां भी लिए थे. जिसमें ट्रांसफारमर बदलो, बिजली दो, झूठा आश्वासन नहीं दो आदि नारे लिखे हुए थे. रोड जाम का नेतृत्व विश्राम टोपनो, प्रेम टोपनो, सोेमा टोपनो, शिव राम महतो,कामिल टोपनो, बीरबल नायक, रोयल टोपनो, निकोलस टोपनो, तेतन टोपनो, निमि टोपनो, ललिमा कंडूलना, पुनीत टोपनो आदि कर रहे थे. रोड जाम में टंगिया, उपरटोली, स्कूल टोली, बरटोली, पाहन टोली, कुम्हारटोली, नदी टोली, गंझूटोली एवं बांधटोली के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल थे.आश्वासन के बाद जाम हटासूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोहर कुमार, बीडीओ नागेंद्र तिवारी, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता परशुराम मेहता, विद्युत फ्रंचाईजी के कमल कांत लगभग 12 बजे जाम स्थल पहुंचे. पदाधिकारियों ने दो दिन के अंदर ट्रांसफारमर लगा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद ही लगभग साढ़े बारह बजे जाम जाम हटाया गया. जाम लगभग आठ घंटे रहा.एक साल से जला है ट्रांसफारमरप्रखंड के टंगिया गांव में लगा 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफारमर एक साल पूर्व दिसंबर 2014 में जल गया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने दर्जनों बार विद्युत विभाग के पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. कई बार लिखित आवेदन भी दिया गया. किंतु सिर्फ आश्वासन ही मिला. ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफारमर को भी विभाग को सौंप दिया था. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन दिया जा रहा था. एक साल बाद भी ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया. विवश हो कर रोड जाम का निर्णय लिया गया.