लीड :9::: अधिकारों को बच्चे भी समझें: चेयरमैन

लीड :9::: अधिकारों को बच्चे भी समझें: चेयरमैन मानवधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरफोटोफाइल:10एसआइएम:11-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.प्रतिनिधि, सिमडेगा डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन मिहिर प्रबाल, प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह, स्थायी लोक अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:29 PM

लीड :9::: अधिकारों को बच्चे भी समझें: चेयरमैन मानवधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविरफोटोफाइल:10एसआइएम:11-कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि.प्रतिनिधि, सिमडेगा डीएवी पब्लिक स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन मिहिर प्रबाल, प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह, स्थायी लोक अदालत के सदस्य सुरेश प्रसाद, अधिवक्ता विजय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता मनोज कुमार नाग उपस्थित थे. जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन मिहिर प्रबाल ने कहा कि मानव अधिकार की जानकारी नहीं होने के कारण ही लोग इसका उपभोग नहीं कर पाते हैं. सभी के पास अपना एक अधिकार है. उक्त अधिकारों को बच्चे भी समझें और उसका लाभ भी उठायें. कहा कि मानवाधिकार के तहत सभी का अपने तरीके से जीने का अधिकार है. मानव अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता है. मानव अधिकार का हनन करना जुर्म है. प्राधिकार के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मानवाधिकार के जाने बिना हम अपनी जिंदगी को सही तरीके से नहीं जी सकते हैं. मानवाधिकार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जागरूकता लाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. बच्चे भी जागरूक हों और मानवधिकार की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर इसे दूसरे तक भी पहुंचायें. इस मौके पर बच्चों ने उपस्थित अतिथियों से अधिकार एवं कर्तव्य से संबंधित कई प्रश्न पूछे, जिसे अतिथियों ने विस्तार पूर्वक बताया. इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिका व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version