रामलाल तालाब पर कब्जे का प्रयास प्रशासन ने रोका
रामलाल तालाब पर कब्जे का प्रयास प्रशासन ने रोका काफी वर्ष पुराना है सार्वजनिक रामलाल तालाबफोटोफाइल:10एसआइएम:7-स्थल निरीक्षण करते सीओ व अन्य.8-जेसेबी मशीन से तालाब को भरने का किया जा रहा था प्रयासप्रतिनिधिसिमडेगा. काफी वर्ष पुराने रामलाल तालाब को एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किये जाने के बाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हरकत में […]
रामलाल तालाब पर कब्जे का प्रयास प्रशासन ने रोका काफी वर्ष पुराना है सार्वजनिक रामलाल तालाबफोटोफाइल:10एसआइएम:7-स्थल निरीक्षण करते सीओ व अन्य.8-जेसेबी मशीन से तालाब को भरने का किया जा रहा था प्रयासप्रतिनिधिसिमडेगा. काफी वर्ष पुराने रामलाल तालाब को एक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने का प्रयास किये जाने के बाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हरकत में आया और इस पर तत्काल रोक लगा दी. काम करा रहे व्यक्ति को थाने ले जाया गया. हालांकि बाद में चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को नैगमटोली केलाघाघ रोड निवासी कृपाल चीक बड़ाइक के परिजनों द्वारा जेसीबी मशीन के माध्यम से रामलाल तालाब को भरने का प्रयास किया जा रहा था. उक्त लोग दावा कर रहे थे कि उक्त तालाब की जमीन उनकी है. जबकि उक्त तालाब रामलाल अग्रवाल द्वारा वर्षों पूर्व निर्माण कराया गया था. निर्माण के बाद उक्त तालाब का उपभोग सार्वजनिक रूप से किया जा रहा था. उक्त तालाब में प्रशासन द्वारा कई फंड का उपयोग करते हुए सुंदरीकरण का काम भी कराया गया है. जेसीबी से तालाब को भरे जाने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और जेसीबी मशीन के चालक एवं खलासी को थाने ले गयी. साथ ही काम पर रोक लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी. इसके बाद सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार सिंह अन्य कर्मचारियों के साथ रामलाल तालाब पहुंचे. श्री सिंह ने काम करा रहे व्यक्ति को निर्देश दिया कि इस प्रकार का काम बिना कोर्ट के आदेश से नहीं कराया जा सकता है. यदि इस तालाब पर दावा करना है तो कोर्ट में जायें. कोर्ट के आदेश के बाद ही तालाब परिसर में किसी प्रकार का निर्माण कार्य कराया जा सकता है.