नगर पर्षद अध्यक्ष ने संवेदकों के साथ बैठक की

नगर पर्षद अध्यक्ष ने संवेदकों के साथ बैठक की फोटो- एलडीजीए-14 संवेदकों के साथ बैठक करते पावन एक्का. लोहरदगा. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने संवेदकों के साथ बैठक कर एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को विजयी बनाने की अपील की . कहा कि बंधु तिर्की एवं सुखदेव भगत ने कभी भी इस क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:01 PM

नगर पर्षद अध्यक्ष ने संवेदकों के साथ बैठक की फोटो- एलडीजीए-14 संवेदकों के साथ बैठक करते पावन एक्का. लोहरदगा. नगर पर्षद अध्यक्ष पावन एक्का ने संवेदकों के साथ बैठक कर एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को विजयी बनाने की अपील की . कहा कि बंधु तिर्की एवं सुखदेव भगत ने कभी भी इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. अब लोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. क्षेत्र के विकास के लिए नीरू शांति भगत को विजयी बनाना आवश्यक है. संवेदकों को उनके नजदीकी बूथों को जिताने की जिम्मेवारी भी दी. मौके पर सुनिल जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, मुन्ना साहू, अनिल सोनी, राजेश अग्रवाल, उदय अग्रवाल, बरकत, अरशद, आशिक सहित बड़ी संख्या में संवेदक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version