सड़क दुर्घटना में स्कूली छात्र की मौत
पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा गांव के पास शनिवार को पीकअप वाहन की चपेट मे आने से स्कूली छात्र अनीता रोजलीन केरकेट्टा की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. छात्र दमकारा पहान टोली गांव की रहने वाली थी. मृतका करौंदा बेड़ा हाइ स्कूल की दसवीं की छात्र थी. बताया जाता है […]
पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के करौंदाबेड़ा गांव के पास शनिवार को पीकअप वाहन की चपेट मे आने से स्कूली छात्र अनीता रोजलीन केरकेट्टा की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. छात्र दमकारा पहान टोली गांव की रहने वाली थी. मृतका करौंदा बेड़ा हाइ स्कूल की दसवीं की छात्र थी.
बताया जाता है कि वह सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल जा रही थी. इसी क्रम में एक पीकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गयी. पालकोट में प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. जहां उसकी मौत हो गयी. लोगों ने पीकअप वाहन को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. मौत की खबर से स्कूल में शोक की लहर व्याप्त है.