बच्चों की सुरक्षा सबकी जम्मिेवारी

बच्चों की सुरक्षा सबकी जिम्मेवारी 11 गुम 2 में बैठक में उपस्थित फा अनुरंजन, विवेक व अन्य कर्मी.प्रतिनिधि, गुमलाचाइल्ड हेल्प लाइन टीम एराउज गुमला के पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक बुधवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल परिसर स्थित एराउज संस्था के सभागार में हुई. बैठक में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के प्रचार-प्रसार पर विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:12 PM

बच्चों की सुरक्षा सबकी जिम्मेवारी 11 गुम 2 में बैठक में उपस्थित फा अनुरंजन, विवेक व अन्य कर्मी.प्रतिनिधि, गुमलाचाइल्ड हेल्प लाइन टीम एराउज गुमला के पदाधिकारियों व कर्मियों की बैठक बुधवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल परिसर स्थित एराउज संस्था के सभागार में हुई. बैठक में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया गया. मौके पर एराउज के डायरेक्टर फादर अनुरंजन पूर्त्ति ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए केंद्रीय महिला व बाल विकास विभाग द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 गुमला एराउज में जारी किया गया है. इसके तहत 18 से कम उम्र के बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 1098 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. 24 घंटे आपातकालीन राष्ट्रीय सेवा देने वाला यह नंबर नि:शुल्क है. इससे बेसहारा बच्चों का मदद करने में काफी सुविधा होगा. गुमला जिला में बालशोषण जैसी समस्या अधिक है. कहा कि बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत भी दर्ज करायी जाती है तो उक्त दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी. बैठक में विवेक रॉय, सुनील केसरिया, दीपक किंडो, बेला टोप्पो, सुमन लकड़ा, कृपा खेस, अनानियस किंडो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version