लीड… सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त

लीड… सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त फ्लैग- पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का चुनाव आज, तैयारी पूरी लोहरदगा, भंडरा व कैरो प्रखंड में होना है चुनाव तीनो प्रखंडों में 237 पद पर 782 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.कलस्टर के लिए विभिन्न वाहनों से रवाना हुए मतदानकर्मीएलडीजीए-5 मतदान सामग्री के साथ मतदानकर्मी. एलडीजीए-6 मतदान सामग्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:12 PM

लीड… सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त फ्लैग- पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण का चुनाव आज, तैयारी पूरी लोहरदगा, भंडरा व कैरो प्रखंड में होना है चुनाव तीनो प्रखंडों में 237 पद पर 782 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.कलस्टर के लिए विभिन्न वाहनों से रवाना हुए मतदानकर्मीएलडीजीए-5 मतदान सामग्री के साथ मतदानकर्मी. एलडीजीए-6 मतदान सामग्री प्राप्त करते कर्मी. लोहरदगा. पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को भेजा जा रहा है. मतदानकर्मी अभी कलस्टरों में ठहरेंगे व अहले सुबह अपने मतदान केंद्र पहुंचेंगे. चौथे चरण में जिले के लोहरदगा, भंडरा व कैरो प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है. तीनों प्रखंडों में कुल 782 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. तीनो प्रखंडों में 237 पद पर 782 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. लोहरदगा प्रखंड में जिप, पंसस, मुखिया व वार्ड के 100 पद के लिए 360 प्रत्याशी, भंडरा प्रखंड में कुल 80 पद के लिए 257 प्रत्याशी व कैरो प्रखंड में 57 पद के लिए 157 प्रत्याशी मैदान में है. तीनों प्रखंडों को मिलाकर 325 मतदान केंद्रों पर एक लाख, 3 हजार, 521 मतदाता वोट डालेंगे. जिनमें 53,274 पुरुष व 50,247 महिला मतदाता शामिल हैं. भंडरा प्रखंड में 114, लोहरदगा प्रखंड में 135 और कैरो 76 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. लोहरदगा प्रखंड में पंचायत समिति के एक व वार्ड के 61 प्रत्याशी, कैरो में वार्ड के 34 प्रत्याशी व भंडरा में पंचायत समिति के एक और वार्ड के 54 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. समाहरणालय मैदान में डीसी व आरक्षी अधीक्षक ने मतदानकर्मियों को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि समतल इलाका में मतदान है और सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. तमाम मतदानकर्मी विभिन्न तरह के वाहनों में सवार होकर कलस्टर के लिए रवाना हुए. मतदानकर्मियों में गजब का उत्साह देखा गया. सभी मतदानकर्मी मतदान सामग्री लेकर अपने कलस्टर के लिए रवाना हुए.

Next Article

Exit mobile version