काम नहीं करेंगे, तो कार्रवाई होगी : सचिव
काम नहीं करेंगे, तो कार्रवाई होगी : सचिवसिसई/गुमला. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने शुक्रवार को बजट संगोष्ठी से पूर्व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. प्रधान सचिव के निरीक्षण की जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों को मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया था. जो अपनी ड्यूटी से गायब थे. भागते-भागते अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण […]
काम नहीं करेंगे, तो कार्रवाई होगी : सचिवसिसई/गुमला. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के विद्या सागर ने शुक्रवार को बजट संगोष्ठी से पूर्व सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. प्रधान सचिव के निरीक्षण की जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों को मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया था. जो अपनी ड्यूटी से गायब थे. भागते-भागते अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण में सचिव ने ओपीडी, शिशु, महिला, पुरुष, एमटीसी, एक्स-रे, प्रसव कक्ष, पैथोलॉजी, आपातकालीन कक्ष का अवलोकन किया. सचिव ने निरीक्षण में पायी गयी कमियों को एसीएमओ डॉ अशोक कुमार अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. साथ ही अस्पताल की लचर व्यवस्था व संस्थागत प्रसव में शिशु के मौत की जानकारी भी ली. निरीक्षण के बाद सचिव ने सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन व बने हुए भवनों व सीएचसी का भी अवलोकन किया. अवलोकन के क्रम में सचिव ने भवन निर्माण की जानकारी एसीएमओ से ली. साथ ही निर्माण कार्य में गुणवता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. मौके पर संवेदक राधा मोहन सहित कई कर्मी मौजूद थे. बजट संगोष्ठी के बाद प्रधान सचिव ने रेफरल अस्पताल सिसई का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में सचिव ने कर्मियों की उपस्थिति पंजी, वार्ड, दवा की जांच की. जांच में सब सही पाया. सचिव ने कहा कि अस्पताल का भवन जर्जर हो गया है. शीघ्र ही इसकी मरम्मत करायी जायेगी. वहीं अस्पताल में संस्थागत प्रसव में सीजेरियन के लिए एक सर्जन चिकित्सक व एक एंबुलेंस एक माह के अंदर दिया जायेगा.