महिला हिंसा आज की ज्वलंत समस्या: अवधेश

महिला हिंसा आज की ज्वलंत समस्या: अवधेश 11एसआइएम:7-कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थी.सिमडेगा. गोस्सनर कॉलेज परिसर में सहभागी विकास संस्था द्वारा महिला हिंसा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के सचिव अवधेश कुमार व कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे. इसका उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में संस्था के सचिव अवधेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:03 PM

महिला हिंसा आज की ज्वलंत समस्या: अवधेश 11एसआइएम:7-कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थी.सिमडेगा. गोस्सनर कॉलेज परिसर में सहभागी विकास संस्था द्वारा महिला हिंसा पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें संस्था के सचिव अवधेश कुमार व कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे. इसका उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में संस्था के सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि महिला हिंसा आज की ज्वलंत समस्या है, जो बेहद शर्मनाक है. आज के परिवेश में तमाम कानून के बावजूद भी महिलाएं घर से लेकर बाहर तक हिंसा का शिकार होती हैं. महिला हिंसा की घटनाएं प्रतिदिन सुनने को मिलती हैं. भ्रूण हत्या, दहेज हत्या, डायन प्रथा के नाम महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. इस पर रोक लगाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा. मौके पर कमला कुल्लू, दीपक सोरेंग, अरविंद कुमार के अलावा कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.