महिला की पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
महिला की पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार कोलेबिरा(सिमडेगा). थाना क्षेत्र के फीकपानी ग्राम मे प्रदीप तोपनों नामक व्यक्ति ने 45 वर्षीय महिला मंजुला कंडुलना को लात घूसें से पीट पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मंजुला कंडुलना अक्सर प्रदीप की 12 वर्षीय बेटी और उसके भतीजे के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात […]
महिला की पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार कोलेबिरा(सिमडेगा). थाना क्षेत्र के फीकपानी ग्राम मे प्रदीप तोपनों नामक व्यक्ति ने 45 वर्षीय महिला मंजुला कंडुलना को लात घूसें से पीट पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार मंजुला कंडुलना अक्सर प्रदीप की 12 वर्षीय बेटी और उसके भतीजे के बीच प्रेम प्रसंग होने की बात कहा करती थी. इससे नाराज होकर गुरुवार शाम प्रदीप ने आवेश मे आकर मंजुला को लात घूूसे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अत्याधिक पिटाई होने के कारण उसकी मौत हो गयी. अगले दिन सुबह मृतका के पिता अंतोनी कंडुलना ने थाने मे इसकी जानकारी दी और पुलिस घटना स्थल जाकर शव को अपने कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.